PM मोदी का आदमपुर दौरा, असदुद्दीन औवेसी ने पाक प्रधानमंत्री शरीफ और सेना प्रमुख मुनीर का कैसे बनाया मजाक, पूछा यह सवाल
Operation Sindoor : भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के आतंकी अड्डे तबाह हो गए। कल पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। आज सुबह पीएम मोदी पंजाब आदमपुर वायुसेना केंद्र पहुंचे। पीएम मोदी के आदमपुर दौरे के बाद (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर का मजाक बनाया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि शरीफ और मुनीर ऐसा कर सकते हैं।
उन्होंने लिखा कि क्या शरीफ और मुनीर लीज पर लिए अपने चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?
भारतीय हमलों में तबाह हुआ रहीम यार खान एयरबेस
ऑपरेशन सिंदूर में 10 मई को पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस पर भारत ने हवाई हमले किए थे जिससे वह बुरी तरह तबाह हो गया। यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन में ब्रह्मोस-ए सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल किया, जिसने एयरबेस के मुख्य रनवे को पूरी तरह तबाह कर दिया। रहीम यार खान एयरबेस को शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी कहा जाता है, जो कि पाकिस्तान वायुसेना का अहम सैन्य अड्डा रहा है।
पाकिस्तान के झूठे दावे की उड़ी धज्जियां
पाकिस्तान यह झूठा दावा करता रहा कि उसने भारत के पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इसमें एयरबेस के रनवे, मिग-29 जेट, एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को नष्ट कर दिया। भारत के एस-400 सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोनों को नाकाम कर दिया। उसने यह भी दावा किया कि हमले में 60 भारतीय सैनिक मारे गए और एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा। हालांकि, ये दावे पूरी तरह झूठे साबित हुए। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने इन्हें खारिज करते हुए कहा कि आदमपुर एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आदमपुर एयरबेस का दौरा कर जवानों से मुलाकात की। इसकी तस्वीरों और वीडियो ने पाकिस्तान के प्रचार की पोल खोल दी। सैटेलाइट तस्वीरों और विशेषज्ञों ने भी पुष्टि की कि एयरबेस को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma