सामग्रीः
500 ग्राम ताजा दही, 500 ग्राम कैस्टर शुगर, 50 ग्राम पिसी हुई बादाम, 1 चम्मच इलायची पावडर, 1-1 चुटकी दालचीनी व जायफल पावडर, किशमिश : 2 बड़े चम्मच, 1 चुटकी मीठा पीला रंग, 2 बूंद बादाम का अर्क, पाव कटोरी पिस्ता व बादाम की कतरन।
फिर पानी निथरा हुआ दही एक प्याले में डालें।
उसमें चीनी, पिसी बादाम, इलायची, दालचीनी, जायफल, पीला रंग व अर्क डाल दें और इतनी देर फेंटे जब तक कि झाग से सामग्री दुगुनी न हो जाए।
अब पिस्ता और बादाम की कतरन मिलाएं और फ्रीज में रख दें।
अच्छी तरह जम जाने के बाद कूल-कूल लाजवाब कर्ड आइसक्रीम का आनंद लें।