सामग्री :
उड़द मोगर का आटा 250 ग्राम, 2 टुकड़े पानी में भिगी डबल रोटी, 2 कप तेल अथवा घी, 2 बड़े चम्मच मक्खन, एक कटोरी पिसे मूंगफली के दाने, पाव कटोरी सफेद तिल, आधा चम्मच काली मिर्च पावडर, 1/2 चम्मच लाल मिर्च पावडर, नमक स्वादानुसार।
अब 10-15 मिनट के लिए ढंक कर रख दें।
फिर आटे की लोइयां बना लें।
हर लोई को पतला बेलकर रोल करें और उसको जलेबी के आकार में घुमाती जाएं।
इसी तरह सभी जलेबियां बना कर तल लें।
अब घर आए मेहमानों को चाय के साथ नाश्ते के तौर पर लाजवाब क्रंची नमकीन जलेबी पेश करें।