अधिकतर सभी लोगों को कुछ नमकीन चीजें खाने में ज्यादा पसंद होती है। अगर आप भी नमकीन के शौकीन हैं तो यह रेसिपी आपके पसंदीदा डिश में जरूर शामिल हो जाएगी। इसे आप किसी खास त्योहार पर तो बना ही सकते हैं, किंतु आप जब चाहे तब इसे खाने का लुफ्त उठा सकते हैं।
तो आइए यहां जानते हैं एक नई तरह का नमकीन बनाने की सबसे आसान विधि-
सामग्री : 250 ग्राम खड़े मसूर, 150 ग्राम बारीक सेंव, 1 चम्मच कालीमिर्च पाउडर, 1/2 चम्मच लौंग पाउडर, 1 चम्मच काला नमक, 1 चम्मच पिसा हुआ अमचूर, 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर, 1/2 चम्मच भूना जीरा पाउडर, स्वादानुसार नमक, तलने के लिए अधिक मात्रा में तेल। ऊपर से सजाने के लिए कुछेक काजू और बादाम अलग से तले हुए।
भीगे मसूर का पानी सूखने के बाद एक कढ़ाई में तेल गरम करके सभी मसूर थोड़े-थोड़े डालें और तल कर अलग रख दें। ठंडे हो जाने पर उपरोक्त मसाला सामग्री और बारीक सेंव मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। स्वाद और सेहत में लाजवाब दालमोठ को एयर टाइट डिब्बे में भरकर रख दें। जब भी कुछ चटपटा खाने का मन करें तो यह दालमोठ पेश करें।
अगर आप इसे चटपटी चाट की तरह खाना चाहते हैं तो इसे सर्व करते समय इसमें 1 बारीक कटा प्याज, 1/2 ककड़ी, 1 टमाटर, 1 हरी मिर्च, थोड़ा-सा हरा धनिया और नीबू डालकर फिर खुद भी खाएं और परिवार वालों को भी खिलाएं।