फिंगर चिप्स बच्चों से लेकर सभी को यह रेसिपी बहुत पसंद आती है। फिंगर चिप्स (finger chips) जिसे कई लोग फ्रेंच फाइज भी कहते हैं, इसे बनाना बेहद ही आसान है। कम समय में तैयार होने वाला यह स्नैक यदि आप बाजार में खाते हैं, तो बहुत महंगा पड़ता है, लेकिन इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है।
यहां पढ़ें फिंगर चिप्स की रेसिपी हिन्दी में-
सामग्री : 4 आलू, 1/2 चम्मच कालीमिर्च पाउडर, 1/2 अमचूर पाउडर, 1 चम्मच चाट मसाला, टोमॅटो सॉस तथा मेयोनीज, पर्याप्त मात्रा में तेल।