दशहरा रेसिपी: क्रंची ऑनियन पकौड़े, स्वाद ऐसा कि बार-बार खाने को ललचाएगा जी

सामग्री : पाव कटोरी बेसन, 250 ग्राम बारीक कटे प्याज, 1 चम्मच लालमिर्च, थोड़ी-सी हल्दी, बैकिंग पाउडर 1 चुटकी, सौंफ 1 चम्मच, आधा चम्मच अजवाइन, हरा धनिया बारीक कटा, हींग चुटकीभर, तेल, नमक स्वादानुसार।
 
विधि :

बारीक कटे प्याज लेकर उसमें उपरोक्तानुसार बेसन को छोड़कर सारी सामग्री मिलाकर मिक्स कर लें।

अब उसमें जितना समा सकें उतना ही बेसन डालें। इस घोल में पानी नहीं डालना है।

अब मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर उसके पकौड़े बनाएं।

लीजिए तैयार है क्रंची ऑनियन पकौड़े।

अब दशहरे के खास मौके पर खुद भी खाएं और दूसरों को भी खिलाएं तथा इसका आनंद लें। 

ALSO READ: इस दशहरे पर ट्राय करें स्पाइसी आलूबड़े, जानें सरल तरीका

ALSO READ: Dussehra Recipes: इस दशहरे पर बनाएं ये 3 खास नमकीन डिशेज, नोट करें रेसिपी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी