सुबह हो या शाम कुछ चटपटा खाने का मन करे तो ट्राय करें चटपटे कॉर्न रोल्स

Spicy Roll Recipe
 
सामग्री : 
 
3 ताजे भुट्टे, 10 ब्रेड स्लाइस, 1/4 कटोरी गीला नारियल (कद्दूकस किया हुआ), 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई, 1 प्याज बारीक कटा, 1 टमाटर बारीक कटा, 1 चम्मच गरम मसाला, हरा धनिया बारीक कटा, नमक स्वादानुसार। 
 
विधि : 
 
सबसे पहले कॉर्न (भुट्टे, मकई) के दाने निकालकर उबाल लें एवं हल्का पीस लें। इसमें कटे प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नमक, गरम मसाला, किसा हुआ नारियल व अन्य सभी सामग्री मिला लें। 
 
अब ब्रेड स्लाइस के किनारे निकालकर पानी में डुबोकर दबाएं, उस पर तैयार मसाला फैलाकर रोल करें। फ्रायपैन में तेल गरम करके डीप फ्राय कर लें। 
 
तैयार चटपटे और लाजवाब गरमा-गरम कॉर्न रोल्स को हरी एवं मीठी चटनी तथा सॉस के साथ पेश करें।

ALSO READ: हलवा देता है 10 पौष्टिक फायदे, जानिए कैसे बनाएं

ALSO READ: बारिश के मौसम में घर पर कैसे बनाएं भुट्टे का स्वादिष्ट हलवा, पढ़ें आसान विधि

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी