विधि : केले के महीन टुकड़े काटें। संतरा, छीलकर कली अलग कर लें। हरी मिर्च, अदरक महीन काट लें। दही छान लें व इसमें बेसन मिला लें।
घी गर्म कर अदरक, हरी मिर्च, राई, जीरा, मीठा नीम पत्ता, लौंग, सूखी लाल मिर्च, दालचीनी व तेजपत्ता छौंककर हींग व मेथी दें। 5 कप पानी, शक्कर और नमक डालकर ढँक दें। एक उबाल आने पर दही मिलाकर 15 मिनट चलाएँ। उतारकर नींबू का रस, केला तथा संतरा मिला दें।