इस संग्रहालय में लगभग 250 मूर्तियां देखने के लिए रखी गई है और शेष स्टोर रूम में रखी हुई है। यहां आपको सदाशिव, विष्णु, वामन, पार्वती, उमामहेश, गणेश, हनुमान, सरस्वती, दुर्गा इत्यादि भवनों के सुंदर विग्रह देखने को मिलेंगे। इन मूर्तियों पर हुई नक्काशी, मूर्तियों के चेहरे से झलकता तेज, उनकी मोहकता को देखकर उन कलाकारों को नमन करने का मन करता है जिन्होंने बिना किसी मशीन के आज से एक हजार वर्ष पूर्व ऐसा अद्भुत कार्य किया जिसे आज भी करना असंभव प्रतीत सा होता है। इस क्षेत्र में जाने का उचित समय बरसात का है, जहां आपको आसपास के प्राकृतिक स्थल बड़े महादेव, छोटे महादेव, ताखाजी, हिंगलाजगढ़ इत्यादि स्थानों पर प्राकृतिक और ऐतिहासिक सुंदरता का आनंद भी मिलता है।
चित्र सौजन्य : अथर्व पंवार