उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में आगामी 14 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में 'हिन्दू संसद' की मांग रखी जा सकती है। इस संबंध में विश्व हिन्दू परिषद ने कमसर कस ली है। विहिप द्वारा 7 फरवरी को आयोजित संत सम्मेलन में 'हिन्दू संसद लाओ देश बचाओ' का शंखनाद करेगा।
श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष तथा मणिराम छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि इलाहाबाद में आगामी छह और सात फरवरी को संत सम्मेलन होगा जिसमें पूरे देश के संत महात्मा जुटेंगे।
उन्होंने कहा कि देश की स्थिति नाजुक है और केन्द्र तथा राज्य सरकार तुष्टिकरण में जुटी है। उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि का विषय पूरी तरह से धार्मिक है।
श्रीदास ने कहा कि रामलला की सुरक्षा के नाम पर जितना अपव्यय किया गया उससे सामाजिक तथा सांस्कृतिक समस्याओं का समाधान किया जा सकता था। उन्होंनें कहा कि मंदिर निर्माण में राजनीति बाधा है जिसे दूर किया जाना चाहिए। (एजेंसी)