भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त सर रिचर्ड स्टैग ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से गत दिवस देहरादून के सचिवालय में मुलाकात कर उन्हें कुंभ जैसे विशाल आयोजन के सफल संचालन पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार जैसे सीमित स्थान में करोड़ों लोगों की भीड़ के लिए प्रबंध जुटाना अद्भुत था। कुंभ के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर उन्हें भी प्रसन्नता हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके देश में भी लोग आयुर्वेद सहित अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रति उत्सुक हैं और इस दिशा में भारत सरकार के माध्यम से उत्तराखंड के साथ द्विपक्षीय सहयोग किया जा सकता है।
इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता की भरपूर प्रशंसा करते हुए मसूरी स्थित एवरेस्ट भवन के जीर्णोद्धार के लिए सहयोग का प्रस्ताव भी रखा। मुख्यमंत्री निशंक ने स्टैग को बताया कि पर्यटन विभाग जॉर्ज एवरेस्ट भवन के साथ ही पूरे क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा है। ब्रिटिश उच्चायुक्त ने गंगा की पवित्र एवं अविरलता बनाए रखने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही गंगा स्पर्श योजना की सराहना करते हुए कहा कि उनके देश में भी इसी प्रकार के सामूहिक प्रयास से थेम्स नदी की सफाई की गई थी।
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की सरकार राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ राज्यों के पर्यावारण संरक्षण कार्यक्रम में भी सहयोग करती है और इस संदर्भ में उत्तराखंड के राज्य स्तरीय कार्ययोजना पर भी विचार किया जाएगा।