इंदौर। कांग्रेस के शासनकाल में जहां प्रदेश में 10-15 घंटे बिजली कटौती होती थी, वहीं आज स्थिति यह हो चुकी है प्रदेश में सरप्लस बिजली पैदा होने लगी है। इसकी बदौलत आज हम दूसरे को बिजली बेचने की स्थिति में आ गए हैं।
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रत्येक विभाग अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर चुका है। सिंहस्थ में इस बार पूरा उज्जैन एलईडी से रोशन होगा। खनन में प्रदेश सरकार ने सख्ती बरती है, जहां 600 करोड़ आय होती थी अब हमें 3,200 करोड़ की आय हो रही है। (भाषा)