धर्मनगरी में यह पुराण भागवत व श्रीराम कथाओं का आयोजन जारी है। नेपाल से आए संतों से लेकर तमाम कथावाचकों के पण्डालों पर लाखों भक्तों की भीड़ जमा है। राजनैतिक हस्तियों का भी कुंभ दौरा जारी है। अरूण जेटली से लेकर गोविन्दचार्य और राजनाथ सिंह सरीखे राजनेता तो आकर नहा गए और कई कांग्रेसी कुंभनगरी के कार्यक्रमों में शरीक हुए। अरूण जेटली ने भी गंगा आरती व स्नान कर दिल्ली का रूख कर लिया।
राज्य के मुख्यमंत्री स्वयं 14 अप्रैल के शाही स्नान को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक करने वाले हैं। कल निरंजनी अखाड़े ने महिला साध्वी सरोज भारती को महामंडलेश्वर मनोनीत कर उनका पट्टाभिषेक किया गया। सुबह सवेरे उनका मुंडन संस्कार करवाया गया फिर उनसे श्राद्घ व तर्पण आदि कराकर उन्हें महामंडलेश्वर पद पर विभूषित कराया गया। इसके बाद इनको माँ करूणामयी सरोज भारती नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा तीन पुरूष साधु भी महामंडलेश्वर बनाए गए हैं।
अठारह पुराणों का पाठ नीलधारा के एक आश्रम में विश्व शांति की मंगलकामना को लेकर जारी है। इसमें तमाम श्रेष्ठ ब्राह्मणों को बुलाकर इस अनुष्ठान में अठारह पुराणों को उनके माध्यम से वाचा जा रहा है। कथावाचक मोरारी बापू से लेकर तमाम भागवत कथा वाचने वाले विद्वानों द्वारा कथाओं का श्रवण कर वातावरण को धार्मिक बनाया जा रहा है।
SUNDAY MAGAZINE
प्रशासनिक तौर पर जहाँ सुरक्षा के इंतजामातों को पुख्ता किया जा रहा है। वहीं ट्रेनों से श्रद्घालुओं को धर्मनगरी लाने की भी कवायद के रूप में कई विशेष ट्रेनें धर्मनगरी के लिए शुरू हो रही हैं। उत्तराखण्ड के देवी-देवताओं की देवडोलियों को गंगा स्नान के लिए लाने का क्रम तय किया जा चुका है। सर्वप्रथम भगवान बद्रीनाथ की ध्वजा के साथ ही सुप्रसिद्घ सेमुखेम के नागराजा की अगुवाई ने डोली अन्य प्रतीकों के साथ ऋषिकेश लाई जाएगी। महाकुंभ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के आने का कार्यक्रम बताया गया है।
कुंभनगरी में नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिल्ली-हरिद्वार हाई वे पर भारी व बड़े वाहन चलाने पर रोक लगा दी गई है। यह रोक 16 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। यहाँ 14 अप्रैल को अंतिम शाही स्नान के लिए देश भर से आ रही श्रद्घालुओं की भीड़ के मद्देनजर यह लागू किया जा रहा है।