उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में सोमवार को संतों के शिविर में आग लग जाने से एक महिला की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आग करीब 10 बजे संतों के शिविर के रसोईघर में लगी। देखते ही देखते पूरे पंडाल में फैल गई।
रसोईघर में रखे दो सिलेंडरों में भी आग लगने से हुए विस्फोट से आग ने भीषण रूप ले लिया। इसकी चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर पहुँचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। महाकुंभ में आग लगने की यह चौथी घटना है।