सिर्फ आधे घंटे की तेज बारिश में इंदौर के कई इलाकों और निचली बस्तियों में भारी जलजमाव की स्थिति निर्मित बन गई। जूनी इंदौर के रावजी बाजार इलाके में कई घरों में पानी घुसा। लगातार बारिश से कई निचली बस्तियों में खतरनाक हालात भी बन गए। अवैध निर्माणों के चलते जल निकासी की कोई स्थिति नहीं है जिससे ऐसे हालात बन गए। सड़कों पर कई जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं, इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक बारिश के होने से शहर का यातायात भी बाधित हो रहा है। इससे कई निर्माणाधीन कार्यों की गति प्रभावित हुई है।