हालांकि जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जिले में मेले पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। हालांकि प्रदर्शनी, कार्यशाला, संगोष्ठी, वर्कशॉप, एक्जीबिशन आदि यह प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूरी होगा। बिना मास्क पाए जाने पर 200 रुपए का जुर्माना किया जाएगा।