इंदौर। जिला न्यायालय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां अदालत के फैसले ने भी सबको चौंका दिया। दरअसल, 67 वर्षीय व्यक्ति की 27 साल छोटी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति सेक्स के दौरान उसे दांतों से काटता है। पति की इस हरकत से लंबे समय से परेशान पत्नी ने अंतत: अदालत की शरण ली।
जानकारी के मुताबिक पत्नी ने दिसंबर में अपने सराफा कारोबारी पति के खिलाफ अप्राकृतिक सेक्स का मामला दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि सेक्सुअल रिलेशन के समय पति उसे दांतों से काटता था। कोर्ट ने गंभीर अपराध मानते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश के साथ ही उसकी बत्तीसी जब्त करने के भी आदेश दिए। दरअसल, आरोपी नकली बत्तीसी लगाता है। अत: अदालत ने उसकी बत्तीसी जब्त करने का भी आदेश दिया है।
पहली पत्नी की कोरोना से मौत : पीड़िता के मुताबिक आरोपी की पहली पत्नी की कोरोना से मौत हो गई थी। महिला स्वयं भी अपने पति से काफी लंबे समय से अलग रह रही थी। यही कारण था कि अक्टूबर 2021 में दोनों ने विवाह कर लिया। पति की हरकतों से परेशान होकर महिला दिसंबर की शुरुआत में गुजरात से इंदौर अपने घर आ गई और इसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई।