इंदौर में 61 साल के कारोबारी को किया हनी ट्रैप, होटल ले गई, वीडियो बनाया और लूट लिए 20 लाख रुपए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 24 मई 2025 (14:24 IST)
कई तरह के फ्रॉड के बीच अब इंदौर में एक बुजुर्ग कारोबारी को अपने झांसे में फंसाने और ब्‍लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवती ने कारोबारी से 20 लाख रुपए लूट लिए और इसके बाद भी वो लगातार उन्‍हें ब्‍लैकमेल कर रही थी। मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र का है। पुलिस इसे हनीट्रैप के तौर पर देख रही है।
यहां एक 61 वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया। उससे 20 लाख रुपए की वसूली की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित व्यक्ति है इंदौर का कारोबारी : पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति बिचौली मर्दाना क्षेत्र में किराए की दुकानों और एक सुपरमार्केट का संचालन करते हैं। कुछ समय पहले वैशाली नाम की एक युवती नौकरी करने आई थी फिर धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाने लगीं।

होटल में बनाया अश्लील वीडियो : पीड़ित की शिकायत के अनुसार युवती ने विश्वास में लेकर उन्हें उज्जैन ले गई और रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में कमरा बुक किया। यहीं पर उसने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया। इसके बाद वैशाली ने उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए। बाद में आरोपी महिला ने वीडियो दिखाकर व्यापारी को बदनाम करने की धमकी देकर उससे 20 लाख रुपए ले लिए।

वसूली के बाद भी ब्लैकमेलिंग जारी : रकम लेने के बावजूद वैशाली की धमकियां बंद नहीं हुईं। वह और अधिक पैसों की मांग करती रही। मानसिक तनाव के कारण पीड़ित की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को पूरी बात बताई और थाने में शिकायत दर्ज करवाई। कनाड़िया थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के तहत एफआईआर दर्ज की है। जोन 2 डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी