आकाश ने बिजली विभाग के अधिकारियों को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि हम कभी भी खाली हाथ नहीं घूमते, इसलिए उनको समझ लेना चाहिए कि आगे क्या होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती थी और बिल भी 100-200 रुपए आता था।
भाजपा का आंदोलन : कर्जमाफी नहीं होने, बिजली के बिल ज्यादा भेजे जाने और बारिश से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिलने के मामले को लेकर सोमवार दोपहर भाजपा सड़क पर उतरी और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सांसद शंकर लालवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोमवार दोपहर कलेक्टोरेट पहुंचे और उग्र प्रदर्शन किया।
किसानों के मुद्दे को लेकर आंदोलन करने पहुंची भाजपा ने किसानों के साथ हो रही नाइंसाफी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक भी किसान का 2 लाख का कर्ज माफ नहीं हुआ, जबकि कांग्रेस ने 10 दिन में कर्जमाफ करने का वादा किया था। सरकार के इस धोखे से किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।