इंदौर में झमाझम के बीच बैंड, बाजा व बारात, तिरपाल लेकर चले बाराती

मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (21:45 IST)
इंदौर। इंदौर में इसी सीजन में पहली बार बादल जोरदार मेहरबान हुए और 3 घंटे में ही पूरे शहर में पानी ही पानी हो गया। जमजमाव की वजह से ज्यादातर इलाकों में घुटने-घुटने तक पानी जमा हो गया। हालांकि इस तेज बारिश के बीच भी एक दूल्हा अपनी बारात लेकर निकल पड़ा। इस दौरान डीजे भी बजा और बाराती भी जमकर नाचे। हालांकि कुछ बाराती तिरपाल लेकर बारात में चले।

 
परदेशीपुरा की क्लर्क कॉलोनी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमन जैन और कालानी नगर की रहने वाली मेघा की मंगलवार को शादी थी। उनकी बारात क्लर्क कॉलोनी से मदन महल के लिए निकली थी, लेकिन जैसे ही बारात सफेद मंदिर तक पहुंची, तेज बारिश शुरू हो गई। ऐसे में सभी मस्ती के मूड में आ गए। कुछ बाराती डांस करते हुए चले, जबकि बाकी लोग दूल्हे समेत तिरपाल ओढ़कर आगे बढ़े।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी