इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट सिक्योरिटी इंचार्ज को आया मेल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (09:16 IST)
Indore airport : इंदौर एयरपोर्ट पर लगातार मिल रही बम की धमकियों से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट को तीसरी बार ऐसी धमकी मिली। धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 
 
इस बार धमकी भरा ईमेल सिक्योरिटी कमांडेंट के ऑफिशियल मेल पर आया है। इसमें कहा गया है कि याद रखना हम दुनिया के ताकतवर देशों से अकेले लड़ रहे हैं। आप भी अपनी तैयारी रखें।
 
ईमेल मिलने के तुरंत बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस से संपर्क किया। सभी एयरलाइंस को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
 
उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट को पहले भी कई बार इस तरह के धमकी भरे मेल आ चुके हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अब आईपी एड्रेस सहित तमाम तरह से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

इससे पहले जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को शुक्रवार दोपहर एक धमकी भरा ई-मेल मिला। ईमेल में किसी विमान या हवाई अड्डे को बम से उडाने की धमकी नहीं दी गई।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी