Tamil Nadu : 2 कॉलेजों और 7 स्कूलों को मिली बम की धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (19:31 IST)
Tamil Nadu News : तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में जिले के 9 शैक्षणिक संस्थानों को बृहस्पतिवार को एक ई-मेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में बम रखे गए हैं। हालांकि तलाशी के बाद बम की यह धमकी अफवाह निकली।
 
ई-मेल देखने के बाद, मणप्पराई स्थित कैंपियन स्कूल के प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बम का पता लगाने और उसे नष्ट करने वाले दस्ते ने स्कूल परिसर की तलाशी ली और बाद में इसी तरह का मेल पाने वाले अन्य संस्थानों में भी तलाशी ली गई।
ALSO READ: SC ने तमिलनाडु के YouTuber के खिलाफ कार्रवाई पर लगाई रोक, राज्‍य सरकार और पुलिस अधिकारियों को जारी किए नोटिस
जिन संस्थानों को बम की धमकी मिली, उनमें सेंट जोसेफ कॉलेज, होली क्रॉस कॉलेज, मणप्पराई कैंपियन स्कूल, सम्मथ स्कूल, आर्कोट स्कूल, आचार्य स्कूल, कम्पन स्कूल, सेंट ऐनी स्कूल और राजम पब्लिक स्कूल शामिल हैं। तलाशी के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि धमकी अफवाह थी और कोई बम नहीं मिला। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी