इंदौर धर्मप्रांत के बिशप चाको ने बताया कि क्रिसमस अनोखा पर्व है, जो हमें सच्चाई और सद्भावना के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। साथ ही यह त्योहार शांति, खुशी और नई उमंग का पैगाम देता है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ईसाई समुदाय के लोग अपने तरीके से घरों को सजाते हैं। कोई आकर्षक रूप से गौशाला सजाता है तो घर और आंगन को क्रिसमस ट्री से सजाता है।
उन्होंने कहा कि क्रिसमस ईश्वरीय प्रेम और कृपा की अभिव्यक्ति है। इस अवसर पर घरों में लगाए जाना स्टार यह दर्शाता है कि उद्धार या मुक्ति का जगत में आगमन हो चुका है। बिशप ने कहा कि इस पर्व को मनाने अंदाज तब और भी खास हो जाता है जब अन्य धर्म के लोग भी आयोजन में शामिल परस्पर भाईचारे की भावना को अभिव्यक्त करते हैं।