इंदौर के यशवंत क्लब को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने इंदौर के यशवंत क्लब को लेकर सवाल उठाए हैं। इन सवालों से क्लब के सदस्य नाराज हो गए हैं। इसके बाद क्लब के सचिव संजय गोरानी ने यादव को वकील की मदद से नोटिस भेजा है।
क्लब की तरफ से यादव को माफी मांगने के लिए कहा गया है। जो नोटिस यादव को भेजा गया है उसमें कहा गया है कि जिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यशवंत क्लब के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही गई है। उसी प्लेटफार्म पर वे क्लब सदस्यों से माफी मांगे, अन्यथा उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का केस लगाया जाएगा।
बता दें कि यशवंत क्लब सदस्य व वकील अजय बागडि़या ने भी राकेश यादव को नोटिस भेजा है, हालांकि यादव की तरफ से साफ कहना है कि वो अपनी बात पर कायम हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी सदस्य का अपमान नहीं किया है। उन्होंने क्लब की व्यवस्था और नियमों पर सवाल उठाए हैं।
क्लब की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई : यशवंत क्लब के सचिव संजय गोरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता राकेश यादव ने क्लब को लेकर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। अवैध शराब बिक्री और जुआ अपराध की श्रेणी में आता है। उन्हें सोचना चाहिए कि इतने प्रतिष्ठित क्लब में इस तरह की गतिविधियां कैसे हो सकती हैं। क्लब से कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं। यादव को अपना बयान वापस लेना चाहिए। क्लब की तरफ से मानहानि का नोटिस भी हमने जारी किया है। Edited By: Navin Rangiyal