डेली कॉलेज बिज़नेस स्कूल के छात्रों का पुलिस कंट्रोल रूम भ्रमण

Daly College Business School Indore News: डायल-100 सेवा के प्रचार-प्रसार के तहत कमिश्नर इंदौर मकरंद देउस्कर, अतिरिक्त कमिश्नर मनीष कपूरिया व राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन और डीसीपी हंसराज सिंह व अतिरिक्त डीसीपी प्रमोद सोनकर इंटेलिजेंस व सुरक्षा इंदौर के निर्देशन मे डेली कॉलेज बिज़नेस स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय स्तर के साइबर एक्सपर्ट प्रो. गौरव रावल के नेतृत्व में पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर कमिश्नरेट कोमिश्नरेट का भ्रमण किया।
 
पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न सुविधाओ के सभी व्यावहारिक पहलुओं के साथ पूरी कार्यप्रणाली और प्रक्रियाओं को समझने के लिए छात्र-छात्राओं ने डायल-100 व सीसीटीवी सर्विलेंस सेवा केंद्र का दौरा किया।
 
साइबर एक्सपर्ट व ट्रेनर प्रो. गौरव रावल ने बताया की छात्र व छात्राएं अपने साथ हुई कोई भी ऑनलाइन दुर्व्यवहार व साइबर ठगी की शिकायत स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच, साइबर पुलिस स्टेशन के माध्यम से या ऑनलाइन साइबर हेल्पलाइन पोर्टल www.cybercrime.gov.in के द्वारा गुप्त रूप से भी दर्ज करा सकते हैं।
 
इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. रिंकू जोशी व डीन ओम सिंह की ओर से डेली कॉलेज बिज़नेस स्कूल के प्रो. डॉ. श्रेष्ठ छाबड़ा ने कंट्रोल रूम इंचार्ज सुभाष सिंह व प्रो. गौरव रावल का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। विभाग की डॉ. श्रुति माहेश्वरी ने इस सफल दौरे के लिए कमिश्नर इंदौर का आभार व्यक्त किया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी