इंदौर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारियों पर छापा मारा। छापेमारी में ED ने उद्योगपति सुरेंद्र संघवी (Surendra Sanghvi) और उनके बेटे प्रतीक संघवी (Prateek Sanghvi) को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को आज दोपहर तक कोर्ट में पेश किया जाएगा। इन्हें कल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। औपचारिक गिरफ्तारी आज शुक्रवार सुबह की।
कोई 2 साल पहले जमीन की गड़बड़ियों के मामले में जिला प्रशासन ने सुरेन्द्र संघवी, दीपक मद्दा सहित अन्य भू-माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज किए थे। कुछ समय पहले ही कल्पतरु गृह निर्माण संस्था की लगभग 5 करोड़ रुपए की राशि अपने निजी खातों में जमा कर लेने के मामले में पुलिस ने दीपक मद्दा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया था, जो अभी जेल में ही है।