इंदौर में कचरे की अवैध खरीद फरोख्त करना पड़ा महंगा, कबाड़ी पर लगा 1 लाख का जुर्माना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (15:39 IST)
IMC News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) के स्थानीय प्रशासन ने कचरे की अवैध खरीद-फरोख्त के आरोप में एक फर्म पर मंगलवार को 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इंदौर नगर निगम (IMC) के अतिरिक्त आयुक्त अभिलाष मिश्रा (Abhilash Mishra) ने बताया कि शहर के स्कीम नंबर 71 क्षेत्र में कबाड़ का कारोबार करने वाली एक फर्म कचरा बीनने वाले लोगों से अवैध तौर पर अपशिष्ट खरीदकर इसका अवैध संग्रहण और बिक्री कर रही थी।ALSO READ: इंदौर का MGM कॉलेज करेगा रिसर्च, कितना खतरनाक है Union Carbide Waste, शासन को भेजेगा रिपोर्ट

फर्म पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया : मिश्रा ने बताया कि नियम-कायदों के उल्लंघन के कारण इस फर्म पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। शहरी सीमा में पैदा होने वाले कचरे पर नगर निगम का अधिकार है। हम घर-घर से कचरा जमा करके इसका उचित निपटान करते हैं। नगर निगम के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कबाड़ का कारोबार करने वाली फर्म ने न केवल सड़क पर अत्यधिक गंदगी फैला रखी थी बल्कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण भी कर रखा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी