Indore Crime News: दोस्त की हत्या कर शव को जला दिया, 3 दिन बाद हुआ खुलासा

शनिवार, 19 नवंबर 2022 (16:05 IST)
इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल के चिमनबाग स्थित आंचलिक कार्यालय के पास खंडहरनुमा मल्टी में 3 दिन बाद शुक्रवार सुबह जला हुआ एक कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस जांच के बाद चौकीदार के कमरे में खून दिखने पर पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल लिया। वह बोला कि हम दोनों दोस्त थे और हमारे बीच संबंध थे। 
 
उसने आगे बताया कि घटना वाली रात विवाद हुआ तो बैट मारकर उसकी हत्या कर दी। फिर ऑइल व केरोसिन डालकर शव जला दिया। एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के अनुसार आरोपी और मृतक के बीच रिलेशन थे।
 
आरोपी बोला कि घटना वाली रात 3 दिन पहले वह हरि से संबंध बनाना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। फिर उसने हरि के सिर पर बैट मार दिया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव घसीटकर वह बाहर लाया और कचरे में पटक दिया। शव के ऊपर कचरा, ऑइल और केरोसिन डालकर आग लगा दी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी