आरोपी बोला कि घटना वाली रात 3 दिन पहले वह हरि से संबंध बनाना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। फिर उसने हरि के सिर पर बैट मार दिया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव घसीटकर वह बाहर लाया और कचरे में पटक दिया। शव के ऊपर कचरा, ऑइल और केरोसिन डालकर आग लगा दी।