खबरों के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सिलेंडर को बाहर निकाल लिया गया है। इस काम में फायर कर्मियों की हालत खराब हो गई। सिलेंडर से गैस पानी को साफ करने में इस्तेमाल की जा रही थी।
घटना के चलते क्षेत्र की एक बच्ची बीमार हो गई। बीमार बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सिलेंडर ट्रीटमेंट प्लांट के पास बने एक गोदाम में रखा था और 15 दिन से इससे क्लोरिन गैस ली जा रही थी। रिसाव के बाद पहले तो काफी देर तक सिलेंडर को बुलडोजर से उठाने की कोशिश की गई, लेकिन सिलेंडर नहीं उठा, फिर हाइड्रा बुलवाकर सिलेंडर को गोदाम से बाहर खुले क्षेत्र में रखवाया गया।