'वीरू' से शादी करने की जिद पर अड़ी 'बसंती', विज्ञापन बोर्ड पर चढ़कर किया हंगामा

सोमवार, 9 नवंबर 2020 (15:08 IST)
इंदौर। आपको 'शोले' फिल्म का वह सीन याद होगा जिसमें वीरू बने धर्मेंद्र बसंती यानी हेमा मालिनी से शादी करने को मनाने को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ जाते हैं। ऐसा ही एक दृश्य इंदौर में देखने को मिला। लेकिन यहां 'बसंती' वीरू से शादी की जिद को लिए विज्ञापन बोर्ड पर चढ़ गई और हंगामा किया।
 
ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी की मांग पर अड़ी लड़की एमआर 4 रोड ब्रिज के समीप लगे एक विज्ञापन के बोर्ड चढ़ गई। खबरों के अनुसार लड़का और लड़की दोनों जीवन की फेल के रहने वाले हैं। लड़की और उसका ब्वॉयफ्रेंड दोनों नाबालिग हैं।
 
लड़की को बोर्ड पर बैठी देख भीड़ एकत्र हो गई जिससे यातायात बाधित होने लगा। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लड़की को समझाकर नीचे उतारा गया। थाने पर लाने के बाद समझाइश देकर परिवार के साथ रवाना किया गया। पुलिस के मुताबिक उसकी मां दूसरी जगह उसकी शादी के लिए बात कर रही थी जबकि लड़की अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी। अपनी बात को मनवाने के लिए वह विज्ञापन के बोर्ड पर चढ़ गई।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी