Mhow Crime News: महू (इंदौर)। महू कोतवाली थानांतर्गत धार रोड पर बुधवार को एक नवविवाहिता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके पति ने ही धारदार हथियार से 10-12 वार कर नवविवाहिता की निर्मम हत्या कर दी। इन दोनों की शादी 17 दिन पहले ही हुई थी। इस हत्याकांड के बाद के बाद युवती के सास-ससुर उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि अंजलि और विक्रम पुत्र महेश सतोगिया की शादी 21 मई को हुई थी। गत 4-5 दिनों से अंजलि ससुराल में थी। विक्रम ने यह हत्या क्यों की? इस बात का अब तक पता नहीं चला है। अंजलि का मायका देपालपुर का है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. हंसराज वर्मा ने बताया कि युवती पर मल्टीपल स्टेबिंग की गई है। अंजलि के पिता भरत यादव ने बताया कि लड़का और लड़की एक-दूसरे से करीब डेढ़ साल से बात करते थे। शादी के 2 माह पहले सगाई भी हो गई थी। लड़के के परिवार की ओर से दहेज की मांग की जा रही थी।