मुंबई में बलात्कार के बाद छात्रा की हत्या, रेल पटरी पर मिला आरोपी का शव

बुधवार, 7 जून 2023 (10:22 IST)
Mumbai crime news : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 18 वर्षीय छात्रा के साथ उसके छात्रावास के कमरे में बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई। मामले में आरोपी सुरक्षा कर्मी का शव रेल पटरियों से बरामद हुआ है।
 
युवती से कोई संपर्क न होने की सूचना पर पुलिस चर्नी रोड इलाके स्थित छात्रावास की चौथी मंजिल पर उसके कमरे की तलाशी लेने पहुंची। कमरे के दरवाजे पर ताला लगा था। पुलिस के भीतर जाने पर छात्रा मृत मिली और उसकी गर्दन पर एक कपड़ा बंधा था।
 
पुलिस ने बताया कि छात्रा उपनगर बांद्रा के एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ती थी। फॉरेंसिक और ‘फिंगरप्रिंट’ विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि छात्रावास का सुरक्षा कर्मी मंगलवार सुबह चर्नी रोड स्टेशन के पास रेल पटरी पर मृत पाया गया, जो इस मामले में संदिग्ध था।
 
छात्रा के रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है और छात्रा की मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी