इंदौर। शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में एक मरीज की जांच के दौरान डॉक्टर भी अचरज में रह गए, क्योंकि उसके शरीर के कई अहम अंग उलटी तरफ थे। यहां तक कि दिल दाईं ओर तथा लीवर भी दाएं न होकर बाईं तरफ था। डॉक्टरों का कहना था कि ऐसी स्थिति लाखों में से किसी में एक में पाई जाती है।
एमवाय के सर्जरी विभाग में 36 साल का मरीज अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए आया। ऑपरेशन से पहले जब मरीज की सिटी स्कैन और सोनोग्राफी की गई तो पता चला कि उसके शरीर के महत्वपूर्ण अंग विपरीत दिशा में हैं। सबसे हैरानी वाली बात तो यह कि मरीज भी 36 साल तक इस बात से अनजान था कि उसके शरीर के जरूरी अंग उलटी दिशा में है।