इंदौर (मध्यप्रदेश)। देश के सबसे स्वच्छ शहर (cleanest city) इंदौर में बुधवार को सफाईकर्मियों के अवकाश के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों और सरकारी अफसरों समेत समाज के अलग-अलग तबकों के लोगों ने प्रमुख स्थानों पर झाडू (broom) लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
अधिकारियों ने बताया कि गोगा नवमी के अगले दिन शहर के सफाईकर्मियों को हर साल सरकारी अवकाश दिया जाता है। शहर के हृदय स्थल राजबाड़ा चौराहे पर झाडू लगाने के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि स्वच्छता इंदौर के लोगों की आदत बन चुकी है। सफाईकर्मियों के अवकाश के दौरान हमारी जिम्मेदारी है कि हम शहर को स्वच्छ बनाए रखें।
अधिकारियों ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थलों पर चलाए गए सफाई अभियान में सरकारी अधिकारियों के साथ ही स्थानीय विधायक और पार्षद भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने की इस मुहिम में सामाजिक संस्थाओं और गैर सरकारी संगठनों ने भी भाग लिया। इंदौर, राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार 7 बार अव्वल रहा है।(भाषा)