Indore Madhya Pradesh News : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के नगर निगम ने अपनी कचरा प्रबंधन प्रणाली को अगले स्तर पर पहुंचाने के लिए एक खास मोबाइल ऐप तैयार कराया है जिसके जरिए घरों और प्रतिष्ठानों से कबाड़ उठाने की सशुल्क सेवा शुरू की जाएगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा,हमने घरों और प्रतिष्ठानों से 'ऑन डिमांड' कबाड़ उठाने के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार कराया है। हम अगले स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) तक इस ऐप के जरिए सशुल्क सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। दावे के मुताबिक इंदौर नगर निगम देश का ऐसा पहला शहरी निकाय है जो इस तरह के ऐप के जरिए 'ऑन डिमांड' (अनुरोध पर) कबाड़ उठाने की सेवा शुरू करने जा रहा है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा,हमने घरों और प्रतिष्ठानों से 'ऑन डिमांड' कबाड़ उठाने के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार कराया है। हम अगले स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) तक इस ऐप के जरिए सशुल्क सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से मिलने वाले अनुरोध पर इलेक्ट्रॉनिक कचरा, पुराना फर्नीचर, कांच का टूटा-फूटा सामान और अन्य तरह का वह कबाड़ उठाया जाएगा जो मौजूदा व्यवस्था के तहत नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहनों के जरिए जमा नहीं किया जाता। भार्गव ने बताया कि इस ऐप के जरिए कबाड़ उठवाने के शुल्क का ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour