मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले मार्ग पर आज रात से बंद हो रहा है। पिछले कई दिनों से मालवा मिल से पाटनीपुरा को जोडऩे वाले पुल को बनाने की कवायद चल रही थी और इसी के चलते पिछले सप्ताह से वहां काम शुरू कराया गया था। इसके लिए आने वाले कुछ माह के लिए मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद होगा।
नगर निगम द्वारा पुल को तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। रास्ता बंद होने के बाद वाहन चालकों को परदेशीपुरा और जंजीरवाला से लक्ष्मी मेमोरियल होते हुए जाना होगा। दोनों मार्गों पर कई जगह फुटपाथों पर कब्जे हैं, जिन्हें हटाए जाने के लिए निगम द्वारा मुनादी की जाएगी।
जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के अनुसार मालवा मिल चौराहे से शिवाजी नगर होते हुए सुभाष नगर से मिल क्षेत्र में पहुंचा जा सकेगा। दूसरी ओर जंजीरवाला से लक्ष्मी मेमोरियल होते हुए सीधे अटल द्वार तक पहुंचा जा सकेगा। अनुमान है कि तीन से चार माह तक पुल का काम चलेगा और इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करना होगा। (प्रतीकात्मक चित्र)