इंदौर। इंदौर में युवती और युवक के बीच थप्पड़बाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक इस बात से नाराज था कि युवती किसी और के साथ घूमने गई थी। उसने युवती की पिटाई करते हुए कहा कि आज मेरा बर्थडे था, तुम बाहर कैसे घूमने निकली।
थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवती की शिकायत पर आरोपी पीयूष चौकसे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों पुराने दोस्त थे। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था।