इंदौर। शहर के खजराना गणेश मंदिर के प्रति बड़े-बड़े लोगों की आस्था है। क्रिकेटर, अभिनेता, नेता आदि यहां हाजिरी लगाकर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना कर चुके हैं। इस मंदिर की एक और खास बात है। साल में 2 बार भगवान गणेश 2 किलो से ज्यादा वजन के स्वर्ण आभूषण पहनते हैं। इस दौरान पूरे समय सशस्त्र गार्ड का पहरा होता है।