छात्रा का आरोप है कि वह कल रात यहां जींस खरीदने आई थी। इस दौरान सेल्समैन शाहिद ने ही उसे जींस दिखाई थी। जींस पसंद करने के बाद जब छात्रा ट्रायल रूम में गई, तब शाहिद ने दरवाजे के नीचे से ट्रायल रूम के भीतर मोबाइल कैमरा रख दिया। ट्रायल रूम से बाहर निकलते समय छात्रा को शंका हुई। जांचने पर कैमरा मिल गया।
पुलिस पूछताछ में शाहिद ने कबूल किया है कि उसने एमएमएस बनाया था। पुलिस शाहिद से इस तरह से की गई अन्य वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है। उधर, घटना के बाद शोरूम प्रबंधन का कहना है कि उसकी नीति इन सभी मामलों में बेहद सख्त है। वे स्वयं भी शाहिद के खिलाफ पुलिस को अलग से शिकायत कर रहे हैं।