इंदौर में पुलिस ने बुलेट के सैकड़ों साइलेंसरों पर क्यों चलाया बुलडोजर?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (15:45 IST)
Indore news in hindi : पटाखों की तेज आवाज वाली बुलेट मोटरसाइकिलों से शहर को निजाज दिलाने के लिए इंदौर यातायात पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। बाइकों के मोडिफाइड साइलेंसरों को जब्त कर उन पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। 
 
इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सैकड़ों बाइकों के मोडिफाइड साइलेंसर जब्त कर उन्हें बुलडोजर से कुचल दिया। लोगों की परेशानी को देखते हुए पुलिस ने यह कार्रवाही की। 
 
उल्लेखनीय है कि पुलिस शहर भर में विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर मॉडिफाई साइलेंसर जब्त कर रही है। बाइक से साइलेंसरों को निकालने में मैकेनिकों की मदद ली जा रही है। इस तरह के साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों पर एक हजार रुपए का जुर्माना लग रहा है और साइलेंसर भी जब्त हो रहे हैं।
 
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर में शांति बनाए रखना और ध्वनि प्रदूषण को रोकना है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी