दरअसल हुआ यूं कि एयरपोर्ट मौसम केंद्र के कर्मचारियों ने मैन्युअल थर्मामीटर के आधार पर अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री पहुंचने का दावा किया। हालांकि यहां से 2 किलोमीटर दूर एयरपोर्ट के रनवे नंबर 7 पर लगे वेदर इंडीकेशन सिस्टम में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि कॉलेज स्थित मौसम केंद्र पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
एयरपोर्ट और कृषि कॉलेज के तापमान में करीब 4 डिग्री का अंतर भी लोगों को हैरान कर रहा था। हालांकि पूर्वी इंदौर और पश्चिमी इंदौर के आंकड़ों में हमेशा अंतर रहता है। पूर्वी इंदौर में बारिश ज्यादा होती है तो पश्चिमी इंदौर में गर्मी ज्यादा पड़ती है। वैसे मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान राज्य के बुंदेलखंड इलाके में रहता है। इंदौर के आगे निकलने की खबर से वहां के लोग भी हैरान रह गए।