इन छात्रों और उनके अध्यापकों का स्वागत सेंटर की डायरेक्टर जनक पलटा मगिलिगन ने गर्मजोशी के साथ किया। उन्होंने सभी छात्रसमूह को सेंटर घुमाया। छात्रों ने कहा उन्होंने पहली बार जीवन में इस तरह की कोई जगह देखी है। बायोडायवर्सिटी फॉर्म, इकोफ्रेंडली आर्किटेक्चर, किसी मकान में सारा दिन रोशनी और ताजी हवा रहने की इंजीनियिंग, किसी तरह की गन्दगी न होना, यहां का जीवन, प्राकृतिक चीजों का अधिक से अधिक उपयोग, पक्षियों की चहचाहट, गायों के परिवार, हर एक प्राणी का एकदूसरे के साथ प्रेम से रहना छात्रों के लिए अलग ही सुखद अनुभव रहा।