संगीत गुरुकुल के संगीत गुरु गौतम काले व उनके शिष्यों ने प्रर्थना व भजन प्रस्तुतियों से जिम्मी को स्वरांजलि अर्पित कर सभी को आनंद विभोर कर दिया। इंदौर से सम्मानित प्रो. सरोज कुमार, स्मृति और आदित्य पांडे, डॉ. केडी भार्गव, डॉ. सुषमा भार्गव, डॉ. असीम नेगी डॉ सीमा विजयवर्गीय और विनय विजयवर्गीय, डॉ. अपूर्व पौराणिक और डॉ. नीरजा पौराणिक, पर्यावरणविद् अनुराग शुक्ला, राजेंद्र सिंह, महू से देव वासदेवन, सनावदिया ग्राम के सरपंच भारत पटेल व गांव के जैविक किसान गोविन्द माहेश्वरी, प्रशांत, हेमंत, दुष्यंत धाकड़, गौरव पटेल उपस्थित थे गुजरात के प्रसिद्ध सोलर इंजीनियर, सेवा धाम के सुधीर भाई गोयल और डॉ अपूर्व पौराणिक ने जिम्मी मगिगिलिगन के भावभीने संस्मरण सुनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वो एक शांत, सज्जन बहाई सेवक थे जिन्होंने अपना व्यवसाय, घर, परिवार अपना देश ब्रिटन छोड़ 25 वर्षों तक इंदौर में आकर आदिवासी समुदाओं व सनावदिया में तन मन आत्मा से निस्वार्थ सेवा की।