Indore में वकीलों का हंगामा, तुकोगंज टीआई को खींचा सड़क पर, होली विवाद में पुलिसकर्मियों पर FIR की मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 15 मार्च 2025 (16:40 IST)
होली के दिन रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में शनिवार को इंदौर में वकीलों ने थाने का घेराव किया। इस दौरान हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम किया गया। इस दौरान वकील और पुलिसकर्मियों के बीच टकराव की स्‍थिति आ गई। इस बीच तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव को बमुश्‍किल भीड से बाहर निकाला गया। उनके साथ वकीलों ने धक्‍कामुक्‍की की।

दरअसल, वकील पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर मांग कर रहे हैं। वकीलों ने होली के दिन स्कूटी पर जा रहे व्यक्ति को पीटा था। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में होली पर युवक से हुई मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें तीन लोग युवक को मारते हुए देखे जा रहे हैं। मारपीट करने वाले वकील हैं, पुलिस ने बताया जब पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्रता की गई थी।

बता दें कि होली के दिन इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में रंग से भरे गुब्बारे फेंकने पर तीन वकीलों का पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया था। इस दौरान हाथापाई की नौबत आ गई। इस मुद्दे पर शनिवार दोपहर परदेशीपुरा थाने पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग पर अड़े, लेकिन अफसर नहीं माने और कहा कि पुलिसकर्मियों के साथ भी मौके पर बदसलूकी हुई है। इसके बाद वकीलों ने दोपहर साढ़े तीन बजे हाईकोर्ट के सामने वाहन रोकना शुरू कर दिए। देखते ही देखते एमजी रोड पर ट्रैफिक जाम होने लगा। आक्रोशित वकील पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी करते नजर आए

क्‍या है पूरा मामला : दरअसल, होली के दिन 3 वकील परेदशीपुरा क्षेत्र से गुजर रहे थे। तभी उन पर कही से रंगों से भरा गुब्बारा आया। वहां पुलिसकर्मी भी थे। इस बात को लेकर वकीलों की उनसे हुज्जत हो गई। दोनों तरफ से तेज ऊंची आवाज में बात होने लगी। नौबत हाथापाई तक आ गई, हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन शनिवार को वकील अपने साथियों के साथ परदेशीपुरा थाने पहुंचे थे और कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने उनके साथ विवाद किया है, उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखी जाए। अफसरों ने कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे और उनके साथ वकीलों ने बससलूकी की है। रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर वकील थाने से निकल गए, लेकिन दो घंटे बाद वकीलों ने हाईकोर्ट के सामने चक्काजाम कर दिया। जिला कोर्ट के वकील भी उनके समर्थन में सड़क पर आ गए और वाहनों को रोकने लगे।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी