इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 21 व 22 सितंबर 2021 को 2 दिवसीय प्रवास पर इंदौर आने आ रहे हैं। मोहन भागवत का यह प्रवास मालवा प्रांत के केंद्र इंदौर में ही रहेगा। कोरोना गाइडलाइन देखते हुए उनका कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं रहेगा और न ही कोई बड़ी बैठक का आयोजन होगा।
सरसंघचालक समाज में विशिष्ट स्थान बनाने वाले शिक्षाविदों से संवाद करेंगे तथा समाज में जिन युवाओं ने अपने पुरुषार्थ से उद्यमिता के क्षेत्र में कदम बढ़ाए हैं, ऐसे कुछ चयनित युवा उद्यमियों से भी बातचीत करेंगे।