इंदौर में शॉपिंग मॉल में भीषण अग्निकांड, कपड़ों की दुकान में लगी आग से 2 करोड़ का माल खाक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 15 जनवरी 2025 (16:14 IST)
fire in shopping mall:  इंदौर में बुधवार को एक शॉपिंग मॉल (shopping mall) में आग लगने से रेडीमेड कपड़ों की दुकान (readymade clothes shop) में करीब 2 करोड़ रुपए का माल जलकर खाक हो गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) सुशील कुमार दुबे ने बताया कि शहर के देवास नाका क्षेत्र स्थित एक शॉपिंग मॉल के भूमिगत तल और पहली मंजिल पर आग लगी जिससे 4 मंजिलों वाली इस व्यावसायिक इमारत में धुआं भर गया।ALSO READ: Delhi : आवासीय फ्लैट में लगी आग, एक महिला की मौत, 2 अन्य घायल
 
दुबे ने बताया कि आग के कारण महंगे ब्रांड के कपड़ों की एक दुकान में करीब 2 करोड़ रुपए के नुकसान की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि यह दुकान 3 महीने पहले ही खुली थी। एएसआई ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि अग्निकांड में जनहानि की कोई सूचना नहीं है और संदेह है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी