दुबे ने बताया कि आग के कारण महंगे ब्रांड के कपड़ों की एक दुकान में करीब 2 करोड़ रुपए के नुकसान की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि यह दुकान 3 महीने पहले ही खुली थी। एएसआई ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि अग्निकांड में जनहानि की कोई सूचना नहीं है और संदेह है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी।(भाषा)