वरिष्‍ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्‍ठाना का निधन

मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (09:55 IST)
krishna kumar asthana : वरिष्‍ठ पत्रकार और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष कृष्‍ण कुमार अष्‍ठाना का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर होगा।
 
पत्रकारिता जगत में बाल साहित्य को स्थान दिलाने में उनकी महती भूमिका रही। वे 30 वर्षों से बाल साहित्य को बढ़ावा देने के लिए बाल पत्रिका देवपुत्र को भी प्रकाशित करते रहे हैं। आरएसएस के पूर्व प्रांत सरसंघ चालक भी रहे। वे मीसा बंदी भी रह चुके हैं। 
 
अष्‍ठाना जी का जन्म 19 मई 1940 को आगरा के समीप योदगीर गांव में हुआ था। 85 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी