मंदिरों पर कब्जे कर रहे एमपी के अधिकारी, मठ-मंदिर पुजारी संगठन ने लगाए गंभीर आरोप
मठ-मंदिर पुजारी संगठन ने मध्यप्रदेश शासन के अधिकारियों पर मंदिरों के कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। संगठन का कहना है कि शासन द्वारा मंदिर और मंदिर संपत्ति/भूमि को सरकारी नियंत्रण में लेने से धार्मिक संप्रदाय के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाए कि प्रदेश के मठ और मंदिरों की जमीन पर कब्जे किए जा रहे हैं।