Indore Crime News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। हमलावर ने युवक के पेट, गर्दन और सीने पर 20 से ज्यादा वार कर गला भी रेत दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
खबरों के अनुसार, शुक्रवार को दिनदहाड़े इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के डमरू उस्ताद चौराहे पर एक युवक ने विनोद राठौर नामक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से 20 वार कर उसे घायल कर दिया। घायल युवक को अस्पताल भिजवाया, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।