प्राण-प्रतिष्ठा के जश्न को लेकर महू में छात्रों के बीच झड़प, एक घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 24 जनवरी 2024 (14:31 IST)
महू (मप्र)। अयोध्या में रामलला (Ram Lalla) की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए इंदौर जिले के महू में दीये जलाने को लेकर बीआर आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (BROS) परिसर में छात्रों के 2 समूहों के बीच झड़प हो गई जिसमें 1 छात्र घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
यह घटना उत्तरप्रदेश में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के कुछ घंटों बाद सोमवार रात को हुई। पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। विश्वविद्यालय ने अपनी ओर से मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।
 
बड़गोंदा थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी ने बताया माहौल तनावपूर्ण उस समय हो गया, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों का एक समूह परिसर के अंदर दीये प्रज्ज्वलित कर रहा था और रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आतिशबाजी कर रहा था, तभी छात्रों के दूसरे समूह के सदस्यों ने परिसर के अंदर इस तरह के कार्यक्रम का विरोध किया जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। सोलंकी ने कहा कि घटना में एक छात्र घायल हो गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी